World Cup 2019: जरुरत से ज्यादा अपील के कारण आईसीसी ने लगाया विराट कोहली पर जुर्माना
World Cup 2019: विश्व कप 2019 के 28वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जरुरत से ज्यादा अपील के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ जरुरत से ज्यादा अपील के कारण के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगा है. विराट को आईसीसी की आचार संहित के उल्लंघन का दोषी पाया गया है.
आईसीसी के मुताबिक इंटरनेशनल मैच में अनावश्यक अपील के नियम का उल्लंघन करने पर कोहली पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की.
आईसीसी का कहना है कि कोहली को आचार संहिता के उल्लंघन का लेबल-1 का दोषी पाया गया है. कोहली शनिवार को अपनी टीम के साथ अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेल रहे थे. इस मैच को भारत ने 11 रनों से जीता.
आईसीसी के बयान के मुताबिक कोहली ने अफगान पारी के 29वें ओवर में अम्पायर अलीम डार के पास जाकर आक्रामक और गलत तरीके से एलबीडबल्यू की अपील की थी. कोहली ने अपनी गलती मान ली है और जुर्माना भी स्वीकार कर लिया है. इसी कारण इस मामले को लेकर आगे की सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
इसके अलावा आईसीसी ने इस घटना को लेकर कोहली के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ दिया है. सितम्बर 2016 में रिवाइज्ड कोड के लागू होने के बाद से कोहली की यह दूसरी गलती है.
कोहली के खाते में अब दो डीमेरिट अंक हैं. एक अंक उन्हें जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट मैच के दौरान मिला था.