भारत ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में विंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर संकट में दिखी. कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम के बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचाना सीखना होगा. कोहली ने इस मैच में 72 रन बनाए और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56. कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.


लेकिन इस शानदार जीत के बाद जहां पहले लोग एमएस धोनी की पारी की आलोचना कर रहे थे, वही अब धोनी की तारीफ में आ गए हैं. खुद कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद धोनी के लिए कहा कि वो लिजेंड हैं और उनके अनुभव का टीम को बहुत फायदा मिल रहा है.


कप्तान ने कहा, "धोनी जानते हैं कि उन्हें मैदान पर क्या चाहिए. जब उनका बुरा दिन होता है तो हर कोई बात करने लगता है. हमने हमेशा उनका समर्थन किया है. धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आपको आखिरी में 15-20 रन चाहिए होते हैं तो वह आपको दिला देते हैं. उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया है."


विराट बोले, ''हमारे बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना स्वभाविक खेल खेलते हैं और अपने गेम प्लैन को फॉलो करते हैं. उन्हें खेल की अच्छे से समझ है. वो खेल के लिजेंड हैं ये हम सभी जानते हैं, बस उम्मीद करते हैं कि वो ऐसे ही खेलते रहें. उन्हे पता था कि इस पिच पर 260 का स्कोर अच्छा रहेगा.''


भारतीय टीम की इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अब विश्वकप पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है, टीम इंडिया ने विश्वकप में अब तक 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया था. भारतीय टीम अभी 11 पॉइंट्स हैं जबकि उसके 3 मैच बाकी हैं. टीम इंडिया अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखती है तो फिर वो पहले स्थान पर पॉइंट्स टेबल खत्म करेगी.