World Cup 2019 IND vs NZ: हार के बाद एमएस धोनी के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया जवाब
World Cup 2019: मैच में हार के बाद धोनी को लेकर विराट से सवाल किए गए. जिस पर विराट ने सभी सवालों के जवाब दिए. विराट ने धोनी के संन्यास के सवाल पर भी बात की.
![World Cup 2019 IND vs NZ: हार के बाद एमएस धोनी के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया जवाब world cup 2019 virat kohlis reaction on ms dhonis retirement question World Cup 2019 IND vs NZ: हार के बाद एमएस धोनी के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया जवाब](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-design-2019-07-10T203949.380.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईसीसी विश्व कप-2019 में खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया है. उसे दो दिन तक चले इस रोमांचक सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. उसने 2015 विश्व कप में भी फाइनल खेला था. लेकिन मैच में हार के बाद धोनी को लेकर विराट से सवाल किए गए. जिस पर विराट ने सभी सवालों के जवाब दिए. विराट ने धोनी के संन्यास के सवाल पर भी बात की.
फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा. मैनचेस्टर में कीवी टीम का यह तीसरा सेमीफाइनल है जिसमें से दो में उसे हार जबकि यह उसकी पहली जीत है.
वहीं भारत लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में हार कर विश्व कप से बाहर हुई है. 2015 में आस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में भारत को हराया था.
यह सेमीफाइनल मैच मंगलवार को खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था इसलिए मैच को रिजर्व डे में पूरा कराया गया. मंगलवार के दिन जब मैच रुका तब न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 46.1 ओवरों में 211 रन था. बुधवार को न्यूजीलैंड ने अपनी पारी पूरी की और 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए.
हार के बाद एमएस धोनी को बल्लेबाज़ी में नीचे भेजने के सवाल पर विराट कोहली ने कहा कि धोनी को निचले क्रम में बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी दी दई थी.
उन्हें शुरुआती कुछ मैचों के बाद ये जिम्मेदारी दी गई थी, जिससे की अगर ऐसी जगह पर मैच फंसे तो फिर वो जाकर अच्छे रन कर सके. उन्हें टीम में नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करने का रोल दिया गया था.''
साथ ही एबीपी न्यूज़ के धोनी के भविष्य के प्लान और संन्यास के सवाल पर विराट कोहली ने कहा कि ''एमएस धोनी के भविष्य के बारे में उन्होंने अभी कुछ नहीं कहा.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)