(Source: Poll of Polls)
WATCH World Cup 2019: विराट कोहली ने फैंस के साथ सेल्फी लेकर मनाया टीम इंडिया की जीत का जश्न
World Cup 2019: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट के फैंस बेहद खुश हैं. इसका इज़हार खुद फैंस के साथ मिलकर कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद किया.
भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए मैच में 125 रनों के विशाल अंतर से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 में अपने विजय क्रम को जारी रखा है. भारत की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है जबकि उसका एक बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत 11 अंकों के साथ 10 टीमों की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है. न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण भारत आगे है.
भारत ने पहले खराब स्थिति से निकलते हुए कप्तान विराट कोहली (72) और महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 56) की पारियों के दम पर धीमी विकेट पर 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. फिर मोहम्मद शमी की अगुआई में भारत ने विंडीज को 34.2 ओवरों में 143 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की.
इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट के फैंस बेहद खुश हैं. इसका इज़हार खुद फैंस के साथ मिलकर कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद किया.
जीत के बाद जीत की खुशी में कप्तान विराट जब मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम की तरफ निकल रहे थे. तो विराट कोहली खुद रास्ते में फैंस के पास रुके. पहले तो उस एरिया में खड़े कुछ लोगों ने विराट के साथ तस्वीरें लीं. लेकिन इसके बाद खुद कप्तान विराट कोहली सीढ़िया चढ़ते हुए फैंस के सामने रुक गए. रुकने के बाद विराट कोहली ने अपना फोन निकाला और पीछे स्टैंड्स में खड़े फैंस के साथ सेल्फी लेने लगे. विराट को सेल्फी लेता देख फैंस भी जोश में भर गए और विराट-विराट चिल्लाने लगे.
An elated #ViratKohli took a grand selfie with 🇮🇳 fans after this match-winning performance in #WIvIND 🤳 #CWC19 pic.twitter.com/aIYhqUsYW8
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 27, 2019
देखें ये वीडियो:
विराट कोहली ने मैच के बाद ये वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो फैंस के साथ नज़र आ रहे हैं और लिखा कि आज मैनचेस्टर फुटबॉल की दीवानगी भुलाकर नीले रंग में रंग गया है.
Don't know about football, but Manchester was blue today! 🇮🇳💙 Comprehensive team victory. ✌🏼 #CWC19 pic.twitter.com/b74AWgFdfG
— Virat Kohli (@imVkohli) June 27, 2019