विश्वकप 2019 की शुरुआत में विश्वकप जीतने की प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में गई भारतीय टीम का सफर आज न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खत्म हो गया. टीम इंडिया की आज की हार के बाद हर तरफ यही सवाल है कि आखिर क्योंकि धोनी को बल्लेबाज़ी के लिए ऊपरी क्रम में नहीं भेजा गया.
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी धोनी के नीचे बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल उठाए हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने साफ साफ टीम मैनेजमैंट को जिम्मेदार ठहराया है कि आखिर क्यों धोनी को नंबर चार पर नहीं भेजा गया??
वीरू ने कहा,''धोनी को क्यों आज ऊपर नहीं भेजा गया, आखिर वो क्यों नंबर सात पर आये. उन्हें हार्दिक, पंत और कार्तिक से कहीं ज्यादा वनडे खेले हुए हैं. उनको चार नंबर पर ना भेजना टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी गलती है.''
इतना ही नहीं वीरू ने नाम लिये टीम मैनेजमैंट को इस फैसले के लिए जिम्मेदार माना. वीरू ने साफ साफ विराट कोहली, रवि शास्त्री और संजय बांगर पर इसका निशाना साधा.
आपको बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 239 रन बनाए. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 221 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.