World Cup 2019: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले वीरेंद्र सहवाग ने कहा इन 11 खिलाड़ियों से भारत को मिलेगी जीत
World Cup 2019: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आज के मुकाबले में कप्तान कोहली टीम के प्लेइंग में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी.
विश्व कप 2019 का 38वां मैच आज भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. इंग्लैंड की टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए किसी भी हाल में आज के मैच में जीत दर्ज करना होगा. ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को जीतने लिए अपनी पूरी ताकत लगाएगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एपीबी न्यूज के साथ खास बातचीत में कहा कि भारतीय टीम आज के मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
सहवाग ने कहा, ''जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है इंग्लैंड के लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है. इंग्लैंड अगर आज के मैच में हार जाती है तो टीम मुश्किल में आ जाएगी.''
उन्होंने कहा, ''भारत के खिलाफ हारने के बाद इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस बाहर तो नहीं होगी लेकिन उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी हाल में उसे जीत दर्ज करना होगा. इसके बाद रन रेट का गणित तय करेगा कि अंतिम चार में कौन सी टीम जगह बना पाती है.''
आपको बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा विश्व कप में अबतक कुल 6 मैच खेली हैं जिसमें उसे पांच में जीत में मिली है जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
वहीं भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ''यह उम्मीद कम ही है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में किसी भी तरह के बदलाव करे. टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है ऐसे में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करेंगे.''
पिछले दो मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी को लेकर सहवाग ने कहा, ''जहां तक मैं कोहली को जानता हूं वह शमी को इस मैच में खिलाएंगे. शमी ने अपनी गेंदबाजी से साबित किया है और उसे जो मौका मिला उसे उसने भुनाया है. मुझे लगता है कि शमी आगे के मैचों में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे और भुवनेश्वर कुमार को अभी इंतजार करना पड़ेगा.''
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में अबतक कुल सात मैच खेल चुकी है जिसमें उसे सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है. इस तरह मेजबान इंग्लैंड के पास सिर्फ आठ अंक हैं.
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि अभी तक वह अजेय है. वहीं, इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली हैं जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है.