World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 10 टीमों के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप 2019 के लिए आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में विश्व कप में उतरने जा रही है. जिसमें एमएस धोनी, रोहित शर्मा जैसे कई सीनियर खिलाड़ियों का साथ भी उन्हें मिलेगा.


इस टीम इंडिया के चयन के साथ ही टीम इंडिया के पूर्व स्टार और विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि उनकी टीम भी इस टीम से मिलती-जुलती ही थी. सिर्फ पंत और कार्तिक को लेकर उनके मन में संशय था.


सहवाग ने एबीपी न्यूज़/वाह क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि ''मुझे डिबेट सिर्फ कार्तिक और पंत के नाम पर थी और जब मैंने टीम चुनी थी तो इस बात को ध्यान में रखते हुए टीम चयन किया कि पंत युवा हैं और वो भविष्य में टीम के साथ ज्यादा समय तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं, और अगर उनको विश्वकप में ले जाएंगे तो आने वाले मैचों में टीम को फायदा मिल सकता है.''


वहीं वीरू ने दिनेश कार्तिक के टीम में चयन पर कहा कि ''दिनेश कार्तिक सिर्फ इस विश्वकप में टीम के साथ ही रहेंगे. ज्यादा लंबे समय तक वो नहीं खेलेंगे क्योंकि वो 33-34 साल के हो गए हैं और आने वाले 1-2 साल में वो क्रिकेट छोड़ देंगे, और अगर धोनी अनफिट होते हैं या नहीं खेल पाते हैं तो ही दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला सकता है.''


वहीं साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर दिनेश कार्तिक को टीम में मौका क्यों दिया गया. उन्होंने कहा कि ''श्रीलंका में या आईपीएल एक-दो अच्छी पारियों की वजह से ही उन्हें टीम में मौका मिला है.''


इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि बाकी टीम को लेकर स्थिति पहले ही सपष्ट थी.


ये है विश्वकप में जानें वाली 15 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.