इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज़ को 4-0 से गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम में तीन अहम बदलाव किए. लेकिन उसके बाद भी विश्वकप में खेलने आई पाकिस्तानी टीम की किस्मत बदलती नज़र नहीं आ रही है.


बीते दिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच ब्रिस्टल में खेले गए वार्मअप मुकाबले को अफगानिस्तान ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.


अपने पहले प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान ने अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को 47.5 ओवरों में 262 रनों पर ढेर कर दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हसमातुल्लाह शाहिदी की नाबाद 74 रनों की पारी के दम पर 49.4 ओवरों में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.


शाहिदी ने अपनी नाबाद पारी में 102 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. उनके अलावा हजरतुल्लाह जाजई ने 28 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेल टीम को तेज शुरुआत दी. उन्होंने मोहम्मद शाहजाद के साथ पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 80 रन जोड़े. शाहजाद 23 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए.


लेकिन इस मैच में एक ऐसा पल भी आया जब पाकिस्तान के गेंदबाज़ शाहिन शाह अफरीदी को गुस्सा आ गया और अफगानी बल्लेबाज़ हज़रतुल्लाह ज़जाई के साथ उनकी नोंकझोक भी हो गई.


जब अफगानिस्तानी बल्लेबाज़ जज़ाई इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो उन्होंने शाहिन के चौथे ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके जड़ दिए. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर शाहिन ने बाउंसर मारी और ज़ज़ाई के पास जाकर कुछ कहा. जिसके बाद जज़ाई ने शाहिन को हाथ से इशारा कर के वापस गेंदबाज़ी करने के लिए कहा. इसके बाद ओवर की आखिरी दोनों गेंदों को भी जज़ाई ने चौके के लिए भेजकर इस जंग को जीत लिया.


देखें वीडियो: 


पाकिस्तान के लिए बाबर आजम की 108 गेंदों में 112 रनों की पारी जाया चली गई. इस पारी में आजम ने 10 चौके और दो छक्के लगाए. उनके अलावा शोएब मलिक ने 44 और इमाम-उल-हक ने 32 रनों की पारी खेली.