World Cup 2019 IND vs BAN: मैच से 8 घंटे पहले जानें बर्मिंघम में कैसा है मौसम का हाल
World Cup 2019: आज भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टक्कर होने वाली है, जहां पर सभी फैंस की नज़रें यहां के मौसम पर भी रहेगी.
आज आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में एक और अहम मुकाबला खेला जाना है, टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान का आठवां मैच खेलने उतरेगी. अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो वो विश्वकप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
वहीं बांग्लादेश की टीम अगर आज जीतती है को फिर भारतीय टीम के लिए पॉइंट्स टेबल को टॉप करने का सपना, सपन ही रह सकता है. वहीं बांग्लादेश की उम्मीदें ज़िंदा हो जाएंगी. वो पॉइंट्स टेबल में 7 पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर है अगर आज वो हारे तो फिर उनके लिए सेमीफाइनल का रास्ता बंद हो जाएगा.
आज दोनों टीमों की टक्कर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होने वाली है, जहां पर सभी फैंस की नज़रें यहां के मौसम पर भी रहेगी.
लेकिन इस शहर का मौसम आज को लेकर क्या कहता है, अब मैच शुरु होने में सिर्फ 8 घंटे बचे हैं.
आइये अब आपको एक्यूवेदर वेबसाइट के जरिये बताते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में मौसम कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 2 जून को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और क्रिकेट के लिहाज़ से ये मौसम एकदम शानदार हैं.
हालांकि आसमान में बादल और सूरज का खेल चलता रहेगा. दिनभर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का बिल्कुल भी प्रेडिक्शन नहीं है, बांग्लादेश के समय के अनुसार 10:30 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक बर्मिंघम का मौसम बिल्कुल साफ है और पूरा मैच होने की संभावना है.