World Cup 2019 IND vs SL: मैच से 3 घंटे पहले जानें हेडिंग्ले में कैसा है मौसम का हाल
World Cup 2019: आज भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर टक्कर होने वाली है, जहां पर सभी फैंस की नज़रें यहां के मौसम पर भी रहेगी.
विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना आखिरी लीग मैच खेलने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर उतरेगी. मुकाबला श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ है. भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है.
ऐसे में भारतीय टीम की नजर आज के मुकाबले में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचने की होगी. वहीं श्रीलंका की टीम चाहेगी की वह जीत के साथ विश्व कप 2019 का अंत करें.
भारतीय टीम अबतक खेले गए अपने आठ मैचों में 6 में जीत दर्ज की है जबकि उसे एक मैच में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लीग चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
श्रीलंकाई टीम का इस विश्व कप में मिलाजुला प्रदर्शन रहा. श्रीलंका ने अबतक अबतक खेले गए आठ मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं. श्रीलंका के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे.
आज दोनों टीमों की टक्कर लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर होने वाली है, जहां पर सभी फैंस की नज़रें यहां के मौसम पर भी रहेगी.
लेकिन इस शहर का मौसम आज को लेकर क्या कहता है, अब मैच शुरु होने में सिर्फ 3 घंटे बचे हैं.
आइये अब आपको एक्यूवेदर वेबसाइट के जरिये बताते हैं कि भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में मौसम कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 6 जून को सुबह आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन दोपहर बाद मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
हालांकि आसमान में बादल और सूरज का खेल चलता रहेगा लेकिन बारिश का बिल्कुल भी प्रेडिक्शन नहीं है, लीड्स के समय के अनुसार 10:30 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक लीड्स का मौसम बिल्कुल साफ है और पूरा मैच होने की संभावना है.