आज आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है, टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान का छठा मैच खेलने उतरेगी. अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो वो विश्वकप की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है.
टीम इंडिया अपना अगला मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है और वो भी इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के और भी करीब आ जाएगी. वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 3 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है.
आज दोनों टीमों की टक्कर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होने वाली है, जहां पर सभी फैंस की नज़रें यहां के मौसम पर भी रहेगी. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के मैच में यहां की बारिश मैच में खलल डाल चुकी है जिसके बाद फैंस को पूरा मैच देखने को नहीं मिला था.
लेकिन इस शहर का मौसम आज को लेकर क्या कहता है, अब मैच शुरु होने में लगभग 5 घंटे बचे हैं.
आइये अब आपको एक्यूवेदर वेबसाइट के जरिये बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मुकाबले में मौसम कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानि 27 जून को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और क्रिकेट के लिहाज़ से ये मौसम एकदम शानदार हैं.
हालांकि आसमान में बादल और सूरज का खेल चलता रहेगा. दिनभर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का बिल्कुल भी प्रेडिक्शन नहीं है, इंग्लैंड के समय के अनुसार 10:30 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक साउथैम्पटन का मौसम बिल्कुल साफ है और पूरा मैच होने की संभावना है.