World Cup 2019 IND vs AFG: यहां जानें साउथैम्पटन में मौसम का 'ऐक्यूरेट' अपडेट
World Cup 2019: 22 जून को साउथैम्पटन के रॉस बाउल मैदान पर विराट कोहली और गुलबदीन नायब की अगुवाई वाली ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन इस मैच में मौसम क्या हाल है, आइये जानें.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का आयोजन इस बार इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है, विश्वकप 2019 के अब तक 27 मैच हो गए हैं. टीमों ने विश्वकप के अपने आधे या उससे अधिक मुकाबले खेल लिए हैं. लेकिन अब भी फैंस या क्रिकेट जानकारों को इंग्लैंड के मौसम पर भरोसा नहीं है. खास भारतीय फैंस को इसकी बहुत ज्यादा चिंता है क्योंकि टीम इंडिया का एक मैच बारिश की वजह से धुल गया है. नॉटिंघम में भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच पूरी तरह से धुल गया था.
लेकिन अब तक जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब 150 करोड़ से ज्यादा आबादी के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि विश्वकप में आज होने वाले यानि 22 जून को होने वाला मैच होगा या नहीं. हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मैच की, क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं बहुत अधिक है जिससे टीम इंडिया को अहम 2 अंक मिल सकते हैं.
22 जून को आज साउथैम्पटन के रॉस बाउल मैदान पर विराट कोहली और गुलबदीन नायब की अगुवाई वाली ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और सभी फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन इस शहर का मौसम आज को लेकर क्या कहता है, अब मैच शुरु होने में कुछ ही घंटे बचे हैं.
आइये अब आपको एक्यूवेदर वेबसाइट के जरिये बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में मौसम कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज साउथैम्पटन में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और क्रिकेट के लिहाज़ से ये मौसम एकदम शानदार हैं.
हालांकि आसमान में बादल और सूरज का खेल चलता रहेगा. दिनभर बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का बिल्कुल भी प्रेडिक्शन नहीं है, इंग्लैंड के समय के अनुसार 10:30 बज से लेकर शाम के 6 बजे तक साउथैम्पटन का मौसम बिल्कुल साफ है.