आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के बीच ही वेस्टइंडीज़ टीम को एक बहुत बड़ी झटका लगा है. पहले ही विंडीज़ की टीम छह मुकाबलों में एक जीत के साथ 3 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है. अब उनके स्टार खिलाड़ी के बाहर होने की खबर और भी ज्यादा निराश करने वाली है.


हैमस्ट्रिंग में तकलीफ के कारण वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल सोमवार को यहां आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गए. वेस्टइंडीज की टीम में रसेल की जगह अब 26 वर्षीय सुनील एम्ब्रिस लेंगे.


पिछले चार मैचों में पांच विकेट लेने वाले 31 वर्षीय रसेल को घुटने की तकलीफ से जूझते हुए देखा गया. उन्होंने इस वर्ष हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन विश्व कप में अपने फॉर्म को जारी नहीं रख पाए.


आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने के कारण ही उन्हें विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया.


एम्ब्रिस ने वेस्टइंडीज के लिए अबतक कुल छह वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनकी औसत 105.33 है. वे एक शतक और अर्धशतक भी लगा चुके हैं.


छह मैचों में केवल एक जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.