World Cup 2019: जानिए कब और कहां खेला जाएगा न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2019 का 25वां मुकाबला
World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप-2019 में अबतक सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका का सामना आज यहां एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.
आईसीसी विश्व कप-2019 में अबतक सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीका का सामना आज यहां एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. अपने पहले तीन मैचों में हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और उसकी स्पिन के खिलाफ की कमजोरी दिखने को नहीं मिली थी.
वहीं दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड की टीम अब तक अजेय है और वो आज पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी. न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय चार में से तीन मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है.
कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 25वां मुकाबला ?
न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप का 25वां मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?
न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?
विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.