इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले अपने आखिरी प्रेक्टिस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों शानदार खेल का प्रदर्शन किया.


भारत के लिए केएल राहुल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं उनके साथ पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपना दम दिखाया और 78 गेंद में 113 रन बनाए. धोनी ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 7 छक्के लगाए.


बल्लेबाजी के दौरान धोनी अपने रंग में दिखे लेकिन इस दौरान मैदान पर उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर उनकी हर जगह तारीफ हो रही है.


दरअसल बल्लेबाजी के दौरान धोनी ने बांग्लादेश के लिए मैदान पर फील्डिंग सजाई. जिसे देखकर कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए उन्होंने भी धोनी की इस काबिलियत की खूब तारीफी की.


 


मैच के 40वें ओवर में शब्बीर गेंदबाजी करने आए. उस वक्त धोनी 60 रन बनाकर खेल रहे थे. शब्बीर गेंदबाजी के लिए जैसे रनअप लिया, उसी वक्त धोनी ने रोक दिया और फील्डर को फील्ड पर लगने का सिग्नल दे दिया. यह देख गेंदबाज भी फील्डर पर चिल्ला पड़े और धोनी को हाथ दिखाकर शुक्रिया किया.