Afghanistan Vs West Indies (WI vs AFG) Live Score: विश्व कप 2019 के 42वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है.


इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं.


वेस्टइंडीज के कप्तान जेनस होल्डर ने आज के मुकाबले के लिए टीम में ईवन लुईस और कीमर रोच को शामिल किया है. इन दोनों को सुनील अम्ब्रीस और शेनन गेबरियल की जगह खेलने का मौका मिला है.


वहीं आज के मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल आखिरी बार विश्व कप में खेलने मैदान पर उतरेंगे.

वहीं अफगानिस्तान ने आज के मुकाबले में हामिद हसन और हसमतउल्ला शाहिदी को टीम में शामिल नहीं किया है. इनकी जगह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में दौलत जादरान और सैयद सिरजाद को शामिल किया है.


दोनों ही टीमों के लिए टूर्नामेंट में यह आखिरी मैच है. इससे पहले दोनों ही टीमें आठ-आठ मैच खेली चुकी. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अब भी विश्व कप में पहली जीत की तलाश है जबकि वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है जबकि उसे 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


टीमें-


अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), रहमत शाह, दौलत जादरान ,असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समिउल्लाह शेनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, सईद शिरजाद, मुजीब उर रहमान.


वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुइस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस.