RECORD World Cup 2019: विश्वकप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने केन विलियमसन
World Cup 2019: केन विलियमसन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में किसी एक एडिशन में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने आज लॉर्ड्स के मैदान पर विश्वकप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया. केन विलियमसन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के इतिहास में किसी एक एडिशन में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं.
विलियमसन ने आज जैसे ही बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो उन्होंने एक रन बनाया तो उनके 549 रन हुए और वो एक एडिशन में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान भी बन गए.
विलियमसन ने आज श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेगा जयवर्धने 548 रनों को पीछे छोड़ ये कारनामा किया. हालांकि इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद कप्तान केन विलियमसन 30 रन बनाकर लियाम प्लंकेट की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर की गेंद पर कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. इस तरह से विलिमसन विश्वकप 2019 में 578 रन बनाकर आउट हो गए.
रॉस टेलर के बाद विलियमसन ही इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
श्रीलंकाई दिग्गज और पूर्व कप्तान महेला जयावर्धने ने साल 2007 विश्वकप के एक एडिशन में 548 रन बनाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की मदद से श्रीलंकाई टीम 2007 के विश्वकप फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी. इस रिकॉर्ड को आज 12 साल बाद विलियमसन ने तोड़ दिया.
न्यूज़ीलैंड की टीम आज मेज़बान इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर विश्वकप 2019 का फाइनल मुकाबला खेल रही है.