अगले महीने के आखिर में इंग्लैंड और वेल्स में जाकर क्रिकेट विश्वकप खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. विश्वकप में जाकर कौन से 15 खिलाड़ी टीम इंडिया का गौरव बढ़ाएंगे ये स्थिति अब स्पष्ट हो गई है. टीम इंडिया के चयन में लगभग 13 नामों को लेकर स्थिति साफ थी लेकिन बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर भारत के पास दो मजबूत विकल्प थे जिनमें से एक दिनेश कार्तिक को टीम में चुना गया.
दिनेश कार्तिक, युवा विकेटकीपर रिषभ पंत पक भारी पड़े और उन्हें अनुभव के आधार पर भारतीय टीम में मौका दिया गया. टीम में चुने जाने के बाद मौजूदा समय में आईपीएल में व्यस्थ दिनेश कार्तिक ने इस फैसले को सपने के सच होने जैसा बताया.
कार्तिक ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की वेबसाइट से कहा, ''मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, लंबे समय से मैं विश्वकप टीम का हिस्सा बनना चाहता था, अब मेरे लिए ये सपना सच होने जैसा है.''
इसके साथ ही कार्तिक ने कहा कि ''बतौर टीम हमने कुछ खास चीज़ें की हैं, मैं खुद भी जिनका हिस्सा रहा. मैं दिल से इस टीम का हिस्सा बनना चाहता था.''
33 वर्षीय कार्तिक पिछले डेढ़ वर्ष से शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पिछले सीज़न आईपीएल में और उसके बाद टीम इंडिया के लिए निदहास ट्रॉफी और कई मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेलीं. जिसकी वजह से उन्हें टीम में चुना गया.
जबकि युवा रिषभ पंत पर अनुभव की कमी भारी पड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें विश्वकप में जाने का मौका नहीं मिला.
कार्तिक इस समय में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे हैं.