World Cup 2019, IND vs WI: विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 साल से नहीं हारी है भारतीय टीम, जानें क्या है रिकॉर्ड
India vs West Indies CWC 2019: विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का सामना आज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ है. विश्व कप के इतिहास में दोनों ही टीमें आठ बार एक-दूसरे से भिड़ी है जिसमें भारत को पांच जबकि वेस्टइंडीज को तीन मैच में जीत मिली है.
India vs West Indies (IND vs WI): विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना आज फायर पावर वेस्टइंडीज के साथ मैनटेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरआत की है. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अबतक कुल पांच मैच खेली जिसमें से उसे चार में जीत मिली है. वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है.
दूसरी तरफ विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हारकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद टीम अबतक संघर्ष करती हुई नजर आई है. टूर्नामेंट में कैरेबियाई टीम को अबतक कुल 6 मैचों में से सिर्फ एक में जीत मिली है.
हालांकि वेस्टइंडीज की टीम छोटे फॉर्मेट में कभी अपने फॉर्म में वापस आ सकती है लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं विश्व कप में क्या है भारत और वेस्टइंडीज का इतिहास.
आईसीसी विश्व कप में दोनों ही टीमें कुल आठ बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी है. इन आठ मुकाबलों में भारतीय टीम ने पांच बार बाजी मारी है जबकि तीन बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है. इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम साल 1992 के बाद से भारतीय टीम को नहीं हरा पाई है.
- विश्व कप में भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के साथ पहली बार साल 1979 में सामना हुआ था. इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से करारी हार का सामना पड़ा था.
- साल 1983 भारत और वेस्टइंडीज की टीम तीन बार एक दूसरे से भिड़ी थी. जिसमें दो ग्रुप स्टेज का और एक फाइनल मुकाबला था. ग्रुप स्टेज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हराया था तो ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 66 रन से मात दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज से भारत का सामना फाइनल में हुआ. जहां भारत ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज को 43 रनों से मात दी पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.
- विश्व कप में भारत और वेस्टइंडीज की पांचवी भिड़ंत साल 1992 में हुई. इस विश्व कप में वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराया था.
- इस हार के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज से विश्व कप में 1996, 2011 और 2015 में भिड़ी. तीनों ही बार भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराया. साल 1996 के विश्व कप में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था. वहीं 2011 में भारत को 80 रन से जीत मिली थी जबकि 2015 में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.