World Cup 2019 IND vs NZ: युवराज सिंह बोले, 'टीम इंडिया को मुश्किल से निकालेगा ये खिलाड़ी'
World Cup 2019: टीम इंडिया के विश्वकप हीरो और नेटवेस्ट ट्रॉफी में ऐसी ही स्थिति से टीम को बाहर निकालने वाले दिग्गज युवराज सिंह को एमएस धोनी से पूरी उम्मीद है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम बेहद बुरी हालत में नज़र आ रही है. न्यूज़ीलैंड से मिले 240 रनों के लक्ष्य के जवाब में आखिरी अपडेट तक भारतीय टीम 140 रनों के पार पहुंची है जबकि उसने छह विकेट गंवा दिए हैं. इस समय धोनी और जडेजा मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
मौजूदा जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया को जीत के लिए 11 ओवरों में 99 रनों की दरकार है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या है अधिक खिलाड़ियों का आउट हो जाना. ऐसे में टीम इंडिया के विश्वकप हीरो और नेटवेस्ट ट्रॉफी में ऐसी ही स्थिति से टीम को बाहर निकालने वाले दिग्गज युवराज सिंह को एमएस धोनी से पूरी उम्मीद है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे हमारे खिलाड़ियों ने गलती की.
मैच के बीच युवराज सिंह ने ट्वीट किया और कहा, ''दबाव की स्थिति में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ों को सीखना होगा कि कैसी एक-एक रन लेना है. इस समय हम उसी से जूझ रहे हैं. इस वजह से ही अनुभव अहम रोल निभाता है, उम्मीद करते हैं माही हमें मुश्किल से निकालेंगे.'
अगर एमएस धोनी और जडेजा की जोड़ी चलती है तो फिर भारतीय टीम अब भी इस मैच को जीत सकती है.