वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल एक विवादित मोड़ पर खत्म हुआ जहां अंत में सुपर ओवर के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित कर दिया गया. इयॉन मोर्गन की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड के मुकाबले सुपर ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसी को देखते हुए आईसीसी नियम के तहत टीम को चैंपियन बना दिया गया. लेकिन अब लेजेंड और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस चीज के बदले एक और नया निमय लेकर आए हैं.


सचिन का कहना है कि विजेता चुनने के लिए अंत में एक और सुपरओवर होना चाहिए. और ये न सिर्फ वर्ल्ड कप फाइनल में होना चाहिए बल्कि ये हर मैच में होना चाहिए क्योंकि ये एक अहम नियम है. जैसे फुटबॉल में दोनों टीमें एक्सट्रा टाइम में जाती है.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि कोई भी टीम फाइनल नहीं हारी. ये किसी भी वर्ल्ड कप मैच के मुकाबले सबसे बड़ा मैच था. उन्होंने आगे कहा कि इस नियम की थोड़ी और जांच कर इसे लागू करना चाहिए. वहीं उन्होंने इस नियम को गलत भी बताया.

उन्होंने आगे कहा कि कोई भी टीम मैच नहीं हारी. बस अंत में एक टीम को जीत मिली और वो थी इंग्लैंड.