World Cup 2023 Semi-Final: सेमीफाइनल से पहले खतरे की घंटी! टीम इंडिया को इनसे रहना होगा सावधान
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा. रचिन रवींद्र इस मुकाबले में भारत के लिए सिर दर्द बन सकते हैं.
India vs New Zealand Mumbai: टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 में अभी तक खेले सभी 9 मैच जीते हैं. अब उसका सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड ने 9 में से 5 मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लीग मैच में 4 विकेट से हरा दिया था. लेकिन सेमीफाइनल में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. भारत को इस मैच में रचिन रवींद्र और ट्रेंट बोल्ट से सावधान रहना होगा. ये दोनों ही खिलाड़ी खतरे की घंटी की तरह हैं. रचिन ने अभी तक शानदार परफॉर्म किया है.
रचिन रवींद्र टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा हैं. उनका विकेट लेना बहुत जरूरी होगा. रचिन ने 9 मैचों में 565 रन बनाए हैं. उन्होंने शतक और अर्धशतक भी लगाए हैं. रचिन ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 108 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रन बनाए थे. वहीं भारत के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी. रचिन विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट लिए थे.
ट्रेंट बोल्ट की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट झटके हैं. बोल्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक-एक विकेट लिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 3 विकेट लिए थे. बोल्ट अनुभवी हैं और टीम के लिए कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.
बता दें कि न्यूजीलैंड को भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं उसने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया था. न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल से पहले आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की थी. अब वह टीम इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Prize Money: फाइनल मैच जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, हारने वाली टीम को भी मिलेंगे करोड़ों रुपए