Mitchell Starc World Cup Record: मिचेल स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के ज़रिए एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल स्टार्क वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ों का बोल्ड करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. इस मामले में स्टार्क ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है. 


स्टार्क अब तक वर्ल्ड कप में 26 बल्लेबाज़ों को बोल्ड कर पवेलियन राह दिखा चुके हैं. वहीं दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने अपने करियर में वर्ल्ड कप में 25 बल्लेबाज़ को बोल्ड किया था. स्टार्क ने 38वें ओवर में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बोल्ड कर इस महारिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया. हालांकि स्टार्क सिर्फ एक ही विकेट ले सके और उन्होंने 09 ओवर में 7.80 की इकॉनमी से 70 रन खर्च किए. 


वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा बोल्ड कर आउट करने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लासिथ मलिंगा तीसरे नंबर पर 18 बोल्ड के साथ दिखाई देते हैं. इसके आगे पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीथरन 17 बोल्ड के साथ चौथे और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्रा 15 बोल्ड के साथ पांचवें नंबर पर दिखाई देते हैं. 


वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज़



  • 26 बोल्ड - मिचेल स्टार्क

  • 25 बोल्ड - वसीम अकरम

  • 18 बोल्ड - लसिथ मलिंगा

  • 17 बोल्ड - मुथैया मुरलीधरन

  • 15 बोल्ड - ग्लेन मैकग्रा.


अफगानिस्तान ने रचा इतिहास 


वहीं मुंबई के वनाखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बैटिंग कर अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 291 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर इब्राहिम जादरान ने 143 गेंदों में नाबाद 129* रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.  


 


ये भी पढ़ें...


Ibrahim Zadran Century: वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास