World Cup 2023: बाबर आजम ने PCB के साथ चल रहे विवाद पर दिया जवाब, बताया सैलरी के मसले पर क्या है अपडेट
Babar Azam PCB: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पीसीबी के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सवाल पर जवाब दिया. बाबर ने बताया कि सैलरी के मसले पर क्या प्रोग्रेस हुई है.
Babar Azam Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारत रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2023 के लिए जल्द ही भारत रवाना होगी. बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के साथ चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी. बाबर ने टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े सवाल के साथ-साथ खिलाड़ियों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि टीम का पूरा फोकस फिलहाल सिर्फ खेल पर है. वे विश्व कप के लिए तैयार हैं.
बाबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर कहा, ''हम कोशिश करते हैं कि इसको साइड में रखा जाए. हमारी कोशिश है कि पूरा फोकस खेल पर रहे. मेरी कोशिश है कि लड़कों (साथी खिलाड़ियों) पर ज्यादा प्रेशर न रहे, मैं ही सब कुछ हैंडल करूं. कॉन्ट्रैक्ट पर हम लोग पीसीबी से बात कर रहे हैं, उम्मीद है कि सब सही होगा.''
बाबर ने कहा कि वे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. उन्होंने कहा, ''जब मेन बॉलर विकेट देता और फिर विकेट नहीं ले पाता है तो हम लोग इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करते हैं. मेरा मानना है कि जब कोई प्लेयर अच्छा करता है तो सब अच्छा कहते हैं. लेकिन बुरा टाइम आने पर सब साथ नहीं देते हैं. लेकिन हम लोग साथ देते हैं.''
बाबर ने विश्व कप के लिए अपनी मुख्य टीम को लेकर कहा, ''जब आप टीम बनाते हैं तो आपको कोर का पता होना चाहिए. 7-8 प्लेयर्स का पता होना जरूरी है. मुझे मेरा कोर पता है और मैं इन पर भरोसा करता हूं. इस बात को मानते हैं कि मिडिल ओवर्स में चीजों को अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन ये वही प्लेयर्स हैं जिनकी वजह से मैच जीते और नंबर पर बने. मेरा पूरा भरोसा है इन, मैं खुद से ज्यादा खिलाड़ियों पर भरोसा रखता हूं.''
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप से पहले PCB में बड़ा विवाद, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 4 महीने से नहीं मिली सैलरी