WC 2023: वर्ल्ड कप 2023 में आज (7 अक्टूबर) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान की टीम होगी. वहीं, दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका की चुनौती मिलेगी. बांग्लादेश-अफगानिस्तान मुकाबला धर्मशाला में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. जबकि दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच दिल्ली में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा.
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
- मौसम का मिजाज: धर्मशाला में आज मौसम साफ रहेगा. बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
- पिच रिपोर्ट: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ग्राउंड पर इस साल हुए दो आईपीएल मुकाबलों में खूब रन बने थे. हालांकि इस मैदान से तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मिलने की भी उम्मीदें हैं.
- संभावित प्लेइंग-11: बांग्लादेश (तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमूल होसैन शांतो, शाकिब अल-हसन, तौहिद रिदोय, मुशफिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, हसन महमूद)
अफगानिस्तान (रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक, मुजीबउर रहमान, फजलहक फारुकी)
दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका
- मौसम का मिजाज: दिल्ली में मौसम गर्म है. आज दिन में तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है. यानी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहने वाली है.
- पिच रिपोर्ट: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम गेंदबाजों के लिए मददगार रहा है. इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में 300 रन बनाना बाकी भारतीय मैदानों के मुकाबले मुश्किल काम है.
- संभावित प्लेइंग-11: दक्षिण अफ्रीका (टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, रासी वान डेर डुसैं, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यान्सिन, जेराल्ड कोएत्ज, आंदिले पेहलुख्वायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा)
श्रीलंका (कुसल परेरा, पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, सादीरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथ वेल्लालागे, दुषन हिमांता, दिलशान मधुसंका, लाहिरू कुमारा)
यह भी पढ़ें...