World Cup 2023: बांग्लादेश की कश्ती बीच भवर छोड़ ढाका लौटे कप्तान शाकिब अल हसन, हैरान करने वाली है वजह
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2023 के बीच ढाका लौट गए हैं. खराब प्रदर्शन से जूझ रही बांग्लादेश को कप्तान ने बड़ा झटका दिया है.

Shakib Al Hasan Return To Dhaka: भारत में हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश ने 5 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें टीम 4 गंवा चुकी है. बांग्लादेश का पांच में से सिर्फ 1 मुकाबला जीतना साफ ज़ाहिर करता है कि टीम फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. टीम के खराब प्रदर्शन की मुश्किलें कम नहीं हो सकी थीं कि कप्तान शाबिक अल हसन ने अचानक से बांग्लादेश लौट पर उनमें और इज़ाफा कर दिया.
बीते मंगलवार (24 अक्टूबर) बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 149 रनों से शिकस्त झेली और इसके अगले ही दिन कप्तान शाकिब अल हसन ढाका पहुंच गए. अब बांग्लादेश को अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ कोलकाता में खेलना है. वहीं शाकिब अल हसन की बात करें तो ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के मुताबिक शाकिब बुधवार (25 अक्टूबर) को ढाका पहुंचे थे. यहां वे अपने मेंटॉर नजमुल अबेदीन फहीम से मिलने के लिए गए. ढाका में शाकिब सीधे शेर-ए-बंग्ला स्टेडियम गए, जहां उन्होंने तीन घंटे तक अभ्यास किया.
शाकिब मेंटॉर नजमुल अबेदीन फहीम ने कहा कि वे तीन दिनों तक यहां प्रैक्टिस करेंगे और फिर कोलकाता लौट जाएंगे. बांग्लादेश को लगातार दो मैच कोलकाता में ही खेलने हैं. नीदरलैंड्स के बाद बांग्लादेश की भिड़ंत पाकिस्तान से कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगी.
टीम के साथ कप्तान ने भी परफॉर्में से किया निराश
शाकिब ने अब तक टूर्नामेंट में चार मैच खेल लिए हैं, जिसमें वो खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. बैटिंग करते हुए उन्होंने चार पारियों में 14, 01, 40 और 01 रन स्कोर किया है. वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने पहले मैच में 3 और बाकी तीनों मैचों में 1-1 विकेट अपने नाम किया.
इसके अलावा टीम की बात करें तो बंग्लादेश प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर मौजूद है. टीम का नेट रनरेट निगेटिव -1.253 है. ऐसे में टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस भी काफी कम हो चुके हैं. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी टीम एलिमिनेट नहीं हई है.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

