World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेट संघ को BCCI ने लिखा लेटर, सभी से की यह खास अपील
Mens Cricket World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के 12 अलग-अलग जगहों पर इस मेगा टूर्नामेंट के मैच खेले जायेंगे.
![World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेट संघ को BCCI ने लिखा लेटर, सभी से की यह खास अपील World Cup 2023 BCCI Asks State Units To voluntarily forgo their turn to host an ODI during the bilateral international season World Cup 2023: वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने वाले स्टेट संघ को BCCI ने लिखा लेटर, सभी से की यह खास अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/62814c56014322efc089f0133bfac89b1688284777922786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगामी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई. पहली बार भारत अकेले इस मेगा इवेंट का आयोजन कर रहा है. टूर्नामेंट के मुकाबले देश के 12 अलग-अलग जगहों पर खेले जायेंगे. ऐसे में BCCI सचिव जय शाह ने वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करने वाले सभी 10 स्टेट एसोसिएशन से शेड्यूल एलान के बाद एक लेटर लिख खास अपील भी की.
वनडे वर्ल्ड कप के एक भी मैचों के आयोजन को नहीं मिलने से कई स्टेट संघ की तरफ से नाराजगी देखने को मिली है. ऐसे में इंडिया टुडे की खबर के अनुसार BCCI की तरफ से लिखे गए लेटर में मैचों की मेजबानी करने वाले संघ से यह अपील की गई वह आगामी अंतरराष्ट्रीय सीजन में द्विपक्षीय सीरीज के मैचों की मेजबानी के लिए अपना नाम नहीं देंगे. BCCI सचिव जय शाह ने 28 जून को सभी स्टेट एसोसिएशन को यह लेटर भेजा था.
सभी स्टेट एसोसिएशन ने मानी सचिव जय शाह की बात
वर्ल्ड कप शेड्यूल के एलान से ठीक एक दिन पहले 26 जून को सचिव जय शाह की तरफ से स्टेट एसोसिएशन से यह रिक्वेस्ट की गई थी. इसके बाद सभी ने सचिव की इस बात मांग को स्वीकार भी कर लिया. वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता और पुणे कर रहे हैं. वहीं वॉर्मअप मैचों को गुवाहटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा.
ऐसे में कई बड़े वेन्यू मोहाली, नागपुर, राजकोट, इंदौर, रांची, रायपुर को मैचों की मेजबानी नहीं मिलने से इन स्टेट संघ में निराशा देखने को मिली. वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है जिनके मैच इन स्टेट संघ को आवंटित किए जा सकते हैं. वहीं वर्ल्ड कप के बाद भारत घर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेल सकती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)