Glenn McGrath 2023 ODI World Cup Semifinalist Teams: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ 5 अक्टूबर से होगा. क्रिकेट के इस महासंग्राम में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ी भविष्यवाणी की है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को तीन बार चैंपियन बनाने वाले मैक्ग्रा ने बताया है कि कौन सी चार टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. मैक्ग्रा ने अपनी सेमीफाइनलिस्ट टीमों में 1992 का खिताब जीतने वाली पाकिस्तान, 2011 वर्ल्ड कप विनर टीम इंडिया, पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पिछला खिताब जीतने वाली इंग्लैंड को चुना है.
मैक्ग्रा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड कप की तैयारी और सही टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने के लिए काफी वक्त है, क्योंकि उन्हें काफी सारे मैच खेलने हैं. मैक्ग्रा का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि बड़े टूर्नामेंट्स में वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं.
सहवाग ने भी इन चार टीमों के लिए थे नाम
इससे पहले भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं. सहवाग ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की थी.
19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल
2023 वनडे वर्ल्ड कप में पहला सेमीफाइल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद खिताबी मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सेमीफाइनल या फाइनल मैच पर अगर बारिश का साया पड़ता है तो फिर मैच अगले दिन होगा. दरअसल, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे का नियम रखा है.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: टी20 टीम में अब कभी नहीं होगी रोहित शर्मा की वापसी? सामने आई हैरान करनी वाली रिपोर्ट