Shah Rukh Khan With ICC World Cup Trophy: क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच हमेश से ही कुछ ना कुछ रिश्ता रहा है. दोनों के इस रिश्ते ने हमेशा फैंस के रोमांच को बढ़ाया है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़ाबानी में खेला जाना है. इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान विश्व ट्रॉफी के साथ दिखाई दिए. शाहरुख खान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.
बुधवार रात (19 जुलाई) आईसीसी के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ शाहरुख खान की तस्वीर शेयर की गई. इस तस्वीर में शाहरुख खान वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को बड़े ही प्यारे अंदाज़ में निहारते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “यह लगभग यहाँ है...” इस बार टीम इंडिया 1983 और 2011 के बाद तीसरा वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतना चाहेगी.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “इतनी शिद्दत से तुम्हें चाहा है.” एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “अगर शाहरुख खान 2023 में वापसी कर सकते हैं, तो हमारे किंग और टीम इंडिया भी वापसी कर सकती है और वर्ल्ड कप जीत सकती है.” इसी तरह से लोगों ने इस पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन दिए.
5 अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप
मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और पहला मैच गत विजेता इंग्लैंड और रनरअप न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं पूरा टूर्नामेंट कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा. मेगा इवेंट में कुल 48 मैच होंगे, जो 46 दिनों के अंदर खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
10 वेन्यू में- अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे के शहर शामिल है. जबकि अभ्यास मैच गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के साथ हैदराबाद में खेले जाएंगे. विश्व कप में भारत पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें...