Kuldeep Yadav Team India World Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसमें टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत के लिए दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप ने 3 विकेट झटके. चाइनमैन बॉलर कुलदीप इससे पहले भी कई मौकों पर भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी कर चुके हैं. वे विश्वकप 2023 में भारत के लिए सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं.
इस बार विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा. यहां की पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है. लिहाजा इस बार स्पिन बॉलर्स हर टीम के लिए अहम होंगे. ऐसे में कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए घातक हथियार बन सकते हैं. कुलदीप ने अभी तक 74 वनडे मैचों में 122 विकेट झटके हैं. उन्होंने भारत की जीत में कई बार अहम भूमिका निभाई है. लेकिन अब कुलदीप को और ज्यादा मौके देने की जरूरत होगी. इससे वे खुद को विश्वकप के लिए तैयार कर सकेंगे.
अगर श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप के प्रदर्शन को देखें तो वह काफी प्रभावी रहा है. वे अटैकिंग बॉलिंग करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने दूसरे मुकाबले में पहले कुसल मेंडिस को शिकार बनाया और इसके बाद श्रीलंकाई टीम की ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. कुलदीप ने कुल 3 विकेट अपने नाम किए. वे मिडिल ओवर्स में काफी प्रभावी गेंदबाजी करते हैं. भारत कुलदीप को विश्वकप में एक अच्छे ऐसेट की तरह इस्तेमाल कर सकता है.
गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 74 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 122 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है. वे 24 टी20 पारियों में 44 विकेट हासिल कर चुके हैं. कुलदीप ने 8 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ वे घरेलू मैचों और इंडियन प्रीमियर लीग में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: तीसरे वनडे में तिरुवनंतपुरम में भिड़ेगी भारत और श्रीलंका, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला