Mohammed Siraj TEAM INDIA World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज हो रहा है. इसमें भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है, जो कि 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया दो वॉर्मअप मैच खेलेगी. भारत का पहला मैच वॉर्मअप मैच इंग्लैंड से है. दक्षिण अफ्रीका दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने इस मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की है. स्टेन का कहना है कि विश्व कप 2023 के दौरान सिराज का प्रदर्शन देखने लायक होगा.


स्टेन ने कहा, ''विश्व कप 2023 के दौरान कई तेज गेंदबाजों पर सभी की नजरें रहेंगी. इसमें मोहम्मद सिराज भारत की ओर से होंगे. वे टीम इंडिया के लिए अहम साबित होंगे. सिराज की गेंद स्विंग के साथ कमाल दिखा सकती है.'' जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ सिराज भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित होंगे.


अगर सिराज के अब तक के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने हर फॉर्मेट में कमाल दिखाया है. सिराज ने 30 वनडे मैचों में 54 विकेट झटके हैं. उन्होंने 8 टी20 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ 21 टेस्ट मैचों में 59 विकेट ले चुके हैं. सिराज ने हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान खतरनाक गेंदबाजी की थी. इसके साथ-साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी घातक गेंदबाजी की थी. सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे. 


सिराज ने नेपाल के खिलाफ 61 रन देकर 3 विकेट लिए थे. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 17 रन देकर एक विकेट लिया था. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिाया के खिलाफ राजकोट वनडे में 68 रन देकर एक विकेट लिया था.


बता दें कि विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : Watch: ‘माही भाई I Love You’, फैन की इस पुकार पर एमएस धोनी ने क्या दिया जवाब, वीडियो में जानें