World Cup 2023: केएल राहुल के प्रदर्शन से खुश हुए दिनेश कार्तिक, बताया विश्व कप का बेस्ट विकेटकीपर
KL Rahul Team India: भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल की तारीफ की है. राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था.
KL Rahul Team India World Cup 2023: केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 में अच्छा परफॉर्म किया है. राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी शतक लगाया. भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने राहुल के परफॉर्मेंस की तारीफ की है. उनका कहना है कि राहुल इस विश्व कप के बेस्ट विकेटकीपर्स में से एक हैं. राहुल ने अच्छी बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी कमाल दिखाया है. राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ दो कैच लपके थे.
राहुल ने नीदरलैंड्स के स्कॉट एडबर्ड्स का मुश्किल कैच पकड़ा था. इस दौरान विराट कोहली बॉलिंग कर रहे थे. राहुल के कैच की वजह से कोहली को वनडे विश्व कप में करियर का पहला विकेट मिला. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक कार्तिक ने कहा, ''वह काफी मुश्किल कैच था. अगर उस कैच को देखें तो उसे लेना आसान नहीं था. राहुल के हाथ सही जगह पर थे. उन्होंने अपनी हथेली की सहायता से मुश्किल कैच को अछ्छी तरह पकड़ लिया.''
उन्होंने कहा, ''केएल राहुल बतौर विकेटकीपर शानदार हैं. वे सिर्फ एक मैच में नहीं बल्कि पूरे विश्व कप में अच्छा परफॉर्म करते दिखे हैं. वे बैटिंग के साथ-साथ कीपिंग में भी कमाल करते दिखे हैं. वे क्वालिटी प्लेयर हैं.''
केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 64 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ दो कैच लपके. राहुल ने बरेसी और एडवर्ड्स का कैच लिया था. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 410 रन बनाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की 250 रनों के स्कोर पर सिमट गई. टीम इंडिया अब सेमीफाइनल मैच खेलेगी. यह 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला जाएगा. इस विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : Team Of World Cup 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को बनाया कप्तान, 4 भारतीयों को मिली जगह, देखें पूरी टीम