World Cup 2023: धर्मशाला के बाद लखनऊ की खराब ऑउटफील्ड को लेकर हुआ बवाल! जानिए पूरा मामला
Lucknow's Outfield: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले के बाद मैदान की खराब आउटफील्ड को लेकर बवाल मच गया.
![World Cup 2023: धर्मशाला के बाद लखनऊ की खराब ऑउटफील्ड को लेकर हुआ बवाल! जानिए पूरा मामला World Cup 2023 fans criticized Lucknow's Ekana Cricket Stadium outfield after Dharamshala watch reaction World Cup 2023: धर्मशाला के बाद लखनऊ की खराब ऑउटफील्ड को लेकर हुआ बवाल! जानिए पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/32ea1647158b76cbb53cfb60565fba0c1698660758932582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow's Ekana Cricket Stadium Outfield: भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मैदानों की आउटफील्ड खूब चर्चाओं में बनी हुई है. बीते रविवार (29 अक्टूबर) टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बेहद ही खराब आउटफील्ड देखने को मिली. लखनऊ की खराब आउटफील्ड देख लोग काफी नाराज़ दिखाई दिए. इससे पहले धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की खराब आउटफील्ड पर बवाल हुआ था.
वहीं लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन फील्डिंग के दौरान खराब आउटफील्ड होने के चलते चोटिल हो गए, जो फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. दरअसल, मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कैच लेने के लिए भागे लिविंस्टोन ने कैच पूरा करने के लिए आगे की ओर डाइव लगाई, जिसके चलते आउटफील्ड की मिट्टी उनके पैर से उखड़ गई और लिविंगस्टोन चोटिल भी हुए.
लिविंस्टोन के इस कैच के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लखनऊ की आउटफील्ड की आलोचना करते हुए दिखे. एक यूज़र ने लिखा, लखनऊ की आउटफील्ड और धर्मशाला की आउटफील्ड बराबर. एक दूसरे यूजर ने लिखा, लखनऊ की आउटफील्ड खिलाड़ियों के लिए आपदा. पहले धर्मशाला में खराब आउटफील्ड का मामला सामने आया और अब लखनऊ से खराब आउटफील्ड की तस्वीरें सामने आई हैं.
Lucknow outfield 🤝 Daramshala outfield 👀#ENGvsIND #INDvsENG #CricketTwitter #CricketWorldCup2023 #CWC23 pic.twitter.com/Dc8QglIqH7
— Shahzaib (@shahzaibashfa11) October 29, 2023
Lucknow's outfield is disaster for the players.#ENGvsIND #INDvsENG #CWC2023 pic.twitter.com/iwohZLHJMq
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) October 29, 2023
This is a dangerous outfield in Lucknow , never seen such outfields in Chennai/ Mumbai/ Kolkata
— 𝕐𝔸ℤ𝔻𝔸ℕ (@Yazdan__) October 29, 2023
Indian fielding would be too cautious now in the second innings under the lights . #INDvsENG pic.twitter.com/9skskpYJnR
Dangerous outfield, This could have ended Livingstone's career#INDvsENG #INDvENG #ENGvsIND #CWC23 #ViratKohli #RohitSharma #IndiaVsEngland
— Shoaib (@dhareja4u) October 29, 2023
England || Duck || Rohit Sharma|| Shubman Gill Shreyas lyer || Ishan || Pitch || Lucknow pic.twitter.com/bW20oXwVQl
View this post on Instagram
लखनऊ में टीम इंडिया ने लगाया जीत का सिक्सर
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला, जिसमें रोहित बिग्रेड ने 100 रनों से जीत अपने खाते में डाली. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को 129 रनों पर समेट मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया. शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)