IND vs AUS Final World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार वर्ल्ड कप में चैपिंयन बनी. उसने भारत को फाइनल में हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने कई मैचों में अच्छा परफॉर्म कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जाम्पा ने इस विश्व कप में शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जाम्पा बतौर स्पिनर एक विश्व कप एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर 1 बन गए हैं.
दरअसल विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी टॉप पर रहे. लेकिन स्पिन गेंदबाजों में जाम्पा नंबर 1 रहे. वे ओवर ऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जाम्पा ने इस विश्व कप के 11 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. वे विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. जाम्पा ने शाहिद अफरीदी और शेन वॉर्न जैसे दिग्गज स्पिन गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है.
बतौर स्पिन गेंदबाज एक विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने 2007 में 23 विकेट लिए थे. जाम्पा भी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. शाहिद अफरीदी ने 2011 में 21 विकेट लिए थे. ब्रेड हॉग ने 2007 में 21 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने 1999 में 20 विकेट लिए थे.
बता दें कि विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट हासिल किए. जाम्पा दूसरे नंबर पर रहे. दिलशान मदुशंका तीसरे नंबर पर रहे. श्रीलंकाई गेंदबाज मदुशंका ने 9 मैचों में 21 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 11 मैचों में 20 विकेट लिए. वे चौथे नंबर पर रहे. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए. वे ओवर लिस्ट में छठे नंबर पर रहे.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: दादा का बदला लेने से चूक गई रोहित की सेना, 20 साल बाद और गहरा हुआ ज़ख़्म