India vs Australia Final: विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस बार चैंपियन कौन बनेगा, यह जानने के लिए बस एक दिन का और इंतजार करना है. भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है. उसने 10 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टूर्नामेंट काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. शमी के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी काफी विकेट चटकाए हैं.
दरअसल शमी भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वे मौजूदा गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. शमी ने 24 मैचों में 38 विकेट लिए हैं. वहीं जडेजा ने 43 मैचों में 37 विकेट लिए हैं. जडेजा ओवर ऑल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं मौजूदा गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने 20 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. बुमराह का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसे पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों से हार का सामना किया.ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैचों में हार के बाद लगातार जीत दर्ज की. उसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से मात दी और फाइनल में जगह बनाई. वहीं भारत ने शुरुआत में 9 मैच खेले और सभी जीते. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई.
बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया इसको लेकर पूरी तरह तैयार है. भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS Final: फाइनल में एक बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन