World Cup 2023 Final India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप का तीसरा खिताब जीतने के करीब है. टीम इंडिया ने पहला खिताब कपिल देव की कप्तानी में 1983 में जीता था. इसके बाद दूसरा खिताब 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरा खिताब भी जीत सकती है. लेकिन भारत के लिए यह सफर आसान नहीं रहा. उसे 2003 के फाइनल में हार का भी सामना करना पड़ा. लेकिन तब और अब में काफी बदलाव आ चुका है.


1983 के फाइनल में वेस्टइंडीज को दी थी शिकस्त -


विश्व कप 1983 का फाइनल मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए. इस दौरान के श्रीकांत ने 57 गेंदों में 38 रन बनाए थे. संदीप पाटिल ने 27 रनों का योगदान दिया था. कपिल देव ने 15 रन बनाए थे. उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 140 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. 


2011 में श्रीलंका को दी थी मात -


विश्व कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 274 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था. भारत के लिए गौतम गंभीर ने 97 रन बनाए थे. महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन बनाए थे. उन्होंने 79 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाए थे. युवराज ने 21 रन बनाए थे.


अब रोहित की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला -


भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में है. भारत ने विश्व कप 2023 में 9 मैच खेले और सभी जीते. उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में रविवार को खेला जाएगा. रोहित इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 550 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं शमी, जडेजा भी बरपा चुके हैं कहर, जानें कैसे