India vs Australia Final World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में विश्व कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि मैच से पहले और मैच के दौरान दर्शकों के लिए क्या-क्या कार्यक्रम होंगे. फाइनल मैच में भारत के दिग्गज सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती और जोनिता गांधी परफॉर्म करेंगे. फाइनल मैच के दौरान भारतीय वायुसेना एयर शो भी करेगी.


दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का शेड्यूल शेयर किया है. फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना एयर शो करेगी. इसके बाद पहली इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक में आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. आदित्य का एक गाना हाल ही में काफी पॉपुलर हुआ है. यह एक गुजराती गाना है.


फाइनल मैच की पहली इनिंग्स खत्म होने के बाद कई कलाकार परफॉर्म करेंगे. इसमें दिग्गज सिंगर प्रीतम, जोनिता, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी परफॉर्म करेंगे. दर्शकों के लिए बीसीसीआई ने फाइनल मैच के लिए काफी दिलचस्प इंतजाम किए हैं. सिंगिंग परफॉर्मेंस के बाद भी एक कार्यक्रम रखा गया है. दूसरी इनिंग्स के ड्रिंग्स ब्रेक के दौरान लेजर और लाइट शो किया जाएगा.


बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया था. उसे इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल से पहले 9 मैच खेले थे और सभी जीते थे. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.


 






यह भी पढ़ें : IND vs AUS Head to Head: वनडे क्रिकेट में 150 बार हुआ आमना-सामना, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास के 10 खास आंकड़े