World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऑनलाइन 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा महामुकाबला
IND vs AUS Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मैच को देखने हजारों लोग पहुंचे थे. इसे ऑनलाइन भी करोड़ों लोगों ने देखा.
![World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऑनलाइन 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा महामुकाबला World Cup 2023 Final Match Disney+ Hotstar registered a record high viewership of near 6 crore viewers during India Australia World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ऑनलाइन 5.9 करोड़ दर्शकों ने देखा महामुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/20/f70a7c5945a7c07f49b6a5d2eb0e022e1700453557370344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023 IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया विश्व विजेता बना और वनडे क्रिकेट के इतिहास में छठी बार विश्व कप पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया के जीत की उम्मीद लगाए करोड़ों भारतीयों को निराशा हाथ लगी. गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मायूसी का ऐसा माहौल छाया कि रात भर जिस जश्न की तैयारी की जा रही थी वहां सन्नाटा छा गया.
हालांकि व्यूअरशिप के मामले में भारत-ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के रविवार को खेले गए फाइनल मैच में रिकॉर्ड 5.9 करोड़ दर्शकों ने डिज्नी-हॉटस्टार पर देखा. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी. डिज्नी-हॉटस्टार के मुताबिक, इस रिकॉर्ड के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में बना 5.3 करोड़ दर्शकों का रिकॉर्ड भी टूट गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान दर्शकों की सबसे अधिक संख्या लगभग 5.9 करोड़ दर्ज की गई. विश्व कप प्रतियोगिता में भारत बनाम पाकिस्तान के लीग मैच में 3.5 करोड़ दर्शकों ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देखा था.
गौरतलब है कि भारत ने फाइनल मैच में पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 54 रन बनाए. केएल राहुल ने 66 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला. सिराज को भी एक सफलता हाथ लगी. भारत ने इससे पहले इस विश्व कप में 10 मैच खेले थे और सभी जीते थे.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023 Final: 'विजय तिलक' से चूक गई टीम इंडिया, सहवाग-गावस्कर ने बताया विश्व कप फाइनल में हार का कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)