World Cup 2023 Schedule Final: विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में होना है. इसके शेड्यूल की जल्द ही घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को काफी इंतजार है. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल अगले हफ्ते जारी कर सकती है. फिलहाल इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


विश्व कप शेड्यूल को लेकर कई तरह की खबर सामने आई हैं. पीटीआई के मुताबिक विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जा सकता है. वहीं पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जा सकता है. दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को आयोजित हो सकता है. विश्व कप के शेड्यूल को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट के लिए 9 शहर चुने गए हैं. लेकिन इस लिस्ट में हैदराबाद का नाम शामिल नहीं है.


रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 8 अक्टूबर को होगा. वहीं इसके बाद 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान का सामना होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया नॉक आउट मुकाबले से पहले आखिरी मैच 11 नवंबर को खेलेगी. यह मैच क्वालीफायर वाली टीम के साथ होगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से सामना होगा.


बता दें कि टीम इंडिया को हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम साल 2014 के बाद से अब तक कई अहम मौकों पर हार का सामना कर चुकी है. टीम इंडिया को 4 फाइनल औ 4 सेमीफाइनल मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए तय हो चुके हैं वेन्यू! पढ़ें चेन्नई के साथ-साथ कहां-कहां खेले जाएंगे मैच