Sourav Ganguly On World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाना है. बीते मंगलवार (27 जून) ICC ने टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा कर दी. पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं, विश्व कप से पहले बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ी बात कही. गांगुल ने कहा कि जब मैं अध्यक्ष था तब कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका था. 


सौरव गांगुली ने एक ट्वीट कर बीसीसीआई क अध्यक्ष रोजर बिन्नी और पूरे बीसीसीआई स्टाफ को बधाई दी. गांगुली ने लिखा, “भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर उत्साहित हूं.. अध्यक्ष के रूप में कोविड के चलते मिल कर दिया था.. यह क्या ही नज़ारा होगा.. शानदार वेन्यू.. अच्छी तरह से बांटे गए हैं.. इतने सारे वेन्यू पर कोई भी देश गर्व नहीं कर सकता.. बीसीसीआई इसे दुनिया के लिए याद रखने वाला टूर्नामेंट बना देगा.. बीसीसीआई में सभी को बधाई, जय शाह, रोजर बिन्नी और अन्य सभी पदाधिकारी.. और स्टाफ.”






2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पास थी मेज़ाबानी


2021 के टी20 वर्ल्ड कप की मेज़ाबानी भारत पास थी. उस वक़्त सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. कोरोना के चलते वर्ल्ड कप भारत से यूएई में शिफ्ट करना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में खेली थी, तब भारतीय टीम को लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था. उस साल पहली बार टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच हारी थी. 


इस बार आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया था. भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. अब भारतीय टीम तकरीबन 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी के इंतज़ार को घरेलू सरज़मीं पर खत्म करना चाहेगी. 


ये भी पढ़ें...


Watch: जोश टंग की घातक स्विंग के सामने बेबस नज़र आए डेविड वॉर्नर, वीडियो में देखिए कैसे हुए बोल्ड