Support For Babar Azam In World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन का ठीकरा कप्तान बाबर आज़म पर फोड़ा जा रहा है. पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स लगातार अपनी टीम के कप्तान बाबर आज़म की आलोचना करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन इसी बीच टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ कप्तान बाबर आज़म के सपोर्ट में उतरते हुए दिखाई दिए. उन्होंने बाबर आज़म को सपोर्ट करते हुए कहा कि 2019 के वर्ल्ड कप में हम 6 या 5 मैच खेलने के बाद 9वें नंबर पर थे. 


मोहम्मद यूसुफ ने एक्स पर एक वीडियो जारी कर बाबर आज़म का सपोर्ट किया. उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, “2019 में इस स्टेज पर हम 9वें नंबर पर थे. लेकिन हमने कप्तान का समर्थन किया था. हमें बाबर आज़म और खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्हें इस मुश्किल वक़्त में हमारी ज़रूरत है. देश को उन्हें उनका कॉन्फीडेंस वापस लाने के लिए सपोर्ट करना चाहिए.” 


वहीं उन्होंने वीडियो में कहा कि बाबर आज़म हमारा बेस्ट प्लेयर है. वो रैंकिंग में नंबर वन है, उसने बहुत से स्कोर किए हैं...टेस्ट में वनडे में और टी20 में, सारा पाकिस्तान और दुनिया इस बात को मान रही है. हम अपने इतने बड़े प्लेयर को रोजाना कप्तानी के बारे में बोल-बोल के और दवाब में ला रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमें बाबर को बैक करना है और जो भी चैनल पर बैठे हैं वो भी न बोलें क्योंकि इससे पाकिस्तान का फायदा है, ये न समझें कि बाबर आज़म का कोई फायदा या नुकसान है. 






अफगानिस्तान सहित लगातार तीन मैच गंवा चुकी है पाकिस्तान 


बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में कुल पांच मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम ने शुरुआत के लगातार दो मैचों में जीत हासिल की और फिर आखिरी के तीन मैच लगातार गंवा दिए. टीम को आखिरी शिकस्त अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट से मिली थी. ऐसे में टीम को आगे बढ़ने के लिए लीग के अगले सभी जीतने ही होंगे. प्वाइंट्स टेबल मे बाबर की अगुवाई वाली पाकिस्तान पांचवें नंबर पर मौजूद है. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: लखनऊ में इंग्लैंड से होगा मुकाबला, पढ़ें यहां कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड