World Cup 2023: विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, वर्ल्ड कप में शतक बनाने से चूक रहे हैं भारतीय खिलाड़ी
Indian Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कुल 5 बल्लेबाज़ कई बार शतक से चूक चुके हैं. इसमें विराट-रोहित समेत कई बल्लेबाज़ शामिल हैं.
Indian Batter In World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय ओपनर शुभमन गिल नर्वस नाइंटीज का शिकार होते हुए 92 रनों पर आउट हुए. इसके अलावा विराट कोहली 88 और श्रेयस अय्यर ने 82 रन स्कोर किए. यानी श्रीलंका के खिलाफ तीन भारतीय बल्लेबाज़ शतक से चूक गए. कोहली टूर्नामेंट में पहली बार नहीं बल्कि तीसरी बार शतक से चूके हैं. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी टूर्नामेंट में शतक से चूक चुके हैं.
विश्व कप 2023 में कुल पांच बल्लेबाज़ 8 बार शतकों से चूक चुके हैं. विराट कोहली इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में नर्वस नाइंटीज का शिकार होते हुए 95 रनों पर आउट हुए थे. वहीं टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच में कोहली 85 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे. इस तरह किंग कोहली कुल 3 शतक मिस कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिा के खिलाफ मैच में ही केएल राहुल 97* रनों पर नाबाद रहे थे और टीम मैच जीत गई थी. मुकाबले में राहुल ने शतक के चलते चौके की जगह गलतीस से छक्का लगा दिया था, जिसके चलते उनका शतक पूरा नहीं हो सका था.
इसके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अब तक दो बार शतक के करीब जाकर आउट हो चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा 86 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर रोहित शर्मा 80 रनों का आंकड़ा पार कर आउट हुए थे. इंग्लिश टीम के खिलाफ भारतीय कप्तान ने 87 रनों की पारी खेली थी.
लगातार 6 मैच जीत चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट में सातवां मुकाबला खेल रही है. इससे पहले रोहित बिग्रेड ने सभी 6 मैचों में जीत अपने नाम की है. भारत ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को, दूसरे में अफगानिस्तान को, तीसरे में पाकिस्तान को, चौथे में बांग्लादेश को, पांचवें में न्यूज़ीलैंड और छठे में इंग्लैंड को हराया था.
ये भी पढ़ें...