(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
World Cup 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया कर रही है गलती? हरभजन ने स्पिनर्स को लेकर दी प्रतिक्रिया
Harbhajan Singh WC 2023: विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. हरभजन सिंह ने वनडे सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
Harbhajan Singh World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 की तैयारी में है. विश्व कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए भारत ने टीम घोषित कर दी है. इसमें रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया है. वाशिंगटन सुंदर भी टीम का हिस्सा हैं. हरभजन सिंह ने टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. भज्जी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दो ऑफ स्पिनर्स की जरूरत नहीं है.
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक हरभजन सिंह ने कहा, ''पहली बात ये कि वाशिंगटन सुंदर एशिया कप में भारत की मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें बाद में बुलाया गया था. दूसरा बात ये है कि रविचंद्रन अश्विन को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया. इसे देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम ऑफ स्पिनर की तलाश में है. लिहाजा अब उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि ऑफ स्पिनर को टीम में पहले न लेकर गलती की है.''
उन्होंने कहा, ''आप तीन स्पिनर्स को टीम में शामिल नहीं कर सकते हैं. आपको दो को ही रखना चाहिए. रवींद्र जडेजा निश्चितरूप से खेलेंगे. इससे कोई मतलब है कि आपके पास कितने लेफ्ट हैंडर्स हैं. दूसरे स्पिनर कुलदीप यादव होंगे. उनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता है.''
अगर एशिया कप 2023 में भारतीय स्पिनर्स के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इसमें कुलदीप यादव ने प्रभावी प्रदर्शन किया है. कुलदीप ने 5 मैचों में 9 विकेट लिए. उन्होंने 28.3 ओवरों में 103 रन दिए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 6 मैचों में 6 विकेट लिए. उन्होंने 35 ओवरों में 152 रन दिए. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए थे. सिराज ने 5 मैचों में 10 विकेट लिए थे. हार्दिक पांड्या ने 5 मैचों में 6 विकेट लिए. पांड्या ने 20.2 ओवरों में 68 रन दिए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए चहल को नहीं मिली जगह, हरभजन ने जाहिर की नाराजगी