Indian Bowlers, World Cup 2023: भारत ने बीते गुरुवार (02 नवंबर) श्रीलंका को वर्ल्ड कप 2023 में 302 रनों से हराकर 48 साल पुराने टूर्नामेंट में रनों से लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग कर 357/8 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका के बल्लेबाज़ को भारतीय गेंदबाज़ों ने महज़ 55 रनों पर ढेर कर दिया. अब रोहित बिग्रेड की इस शानदार बॉलिंग पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा ने बेहूदा आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाज़ों को स्पेशल बॉल दी जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि भारत के लिए दूसरी पारी में गेंद बदल जाती है. पूर्व पाक खिलाड़ी का मानना है कि आईसीसी और बीसीसीआई भारतीय गेंदबाज़ों को स्पेशल बॉल दे रहा है, जिससे उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाज़ी करने में मदद मिल रही है. हसन रजा ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘ABN’ पर इस बारे में बात की.
शो के एंकर ने पूर्व पाक खिलाड़ी से सवाल पूछते हुए कहा, “क्या ये संभव है कि भारतीय गेंदबाज़ों को अलग गेंद दी जा रही है? जिस तरह की सीम और स्विंग भारतीय गेंदबाज़ों को मिल रही है, उसे देख ऐसा लगता है कि भारतीय बॉलर्स बॉलिंग विकेट पर गेंदबाज़ी कर रहे हैं. अजीबो-गरीब सीम और स्विंग.”
हसन रजा ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए सबसे पहले कहा कि हमने देखा है कि भारत की बॉलिंग के वक़्त कुछ DRS के फैसले भी भारत के पक्ष में गए हैं. आगे उन्होंने बॉल को लेकर कहा, “दूसरी पारी में शायद बॉल चेंज हो जाता है. जिस तरह से आईसीसी दे रह है, या थर्ड अंपायर का पैनल दे रहा है, या बीसीसीआई दे रहा है...इसकी जांच होनी चाहिए.”
श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे थे भारतीय गेंदबाज़
बता दें कि भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों के लिए कहर बने. इससे पहले 2023 के एशिया कप के फाइनल में भी भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंका को 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया था, तब मोहम्मद सिराज 6 विकेट झटके थे. वहीं वर्ल्ड कप के मुकाबले में श्रीलंका के 5 बल्लेबाज़ों को मोहम्मद शमी ने, 3 को मोहम्मद सिराज ने और 1-1 बुमराह और जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: नेपाल की टीम ने रचा इतिहास, UAE को हराकर 10 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में बनाई जगह