World Cup 2023: लगातार चौथी हार के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, इस मामले में लगाया मोटा जुर्माना
ICC: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को लगातार चौथी हार के बाद बड़ा झटका दिया है. दरसअल आईसीसी ने पाकिस्तान पर जुर्माना लगा दिया है. आइए जानते हैं बाबर सेना पर क्यों जुर्माना लगा.
Pakistan Cricket Team: बीते शुक्रवार (27 अक्टूबर) पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार थी. चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 20 फीसद जुर्माना लगाया है. लगातार चौथी हार के बाद ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका रहा.
आईसीसी की आचार संहिता ने कहा कि तय समय में नहीं फेंके जाने वाले हर ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. बाबार आज़म की अगुवाई पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में तय समय से 4 ओवर पीछे रही, जिसके चलते टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद ऑन फील्ड अंपायर एलेक्स वार्फ और पॉल रीफेल, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने यह आरोप लगाया. इस आरोप को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने स्वीकार किया. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला काफी करीबी रहा था. अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.
सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान राह हुई बेहद मुश्किल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान की टीम प्वाइंट्स टेबल में 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.387 के नेट रनरेट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. अब यहां से टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए अगले सभी मैच जीतने ही होंगे और इसके बाद भी टीम दूसरे टीमों के नेट रनरेट के ऊपर निर्भर रहना पड़ सकता है.
बता दें कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार दो मुकाबले जीत शानदार शुरुआत की थी. पहले मैच में पाक ने नीदरलैंड्स और दूसरे में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. हालांकि इसके बाद बाबर सेना ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार चारो मैच गंवा दिए.