World Cup 2023: विश्व कप में 5 मुकाबले हो सकते हैं सबसे ज्यादा रोमांचक, लिस्ट में भारत-पाक के साथ ये मैच शामिल
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बेहद रोमांचक हो सकता है. आईसीसी ने विश्व कप 2023 के पांच ऐसे मैच चुने हैं जो बहुत ही खास बन सकते हैं.
India vs Pakistan World Cup 2023: विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है. इसमें टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. यह मैच चेन्नई में 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने शेड्यूल जारी करने के बाद एक और दिलचस्प जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. आईसीसी ने बताया है कि भारत-पाकिस्तान के साथ-साथ और कौनसे मुकाबले रोमांचक हो सकते हैं. आईसीसी ने पांच ऐसे मैच चुने हैं, जिन को लेकर काफी उत्साह देखा जा सकता है.
विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पिछले वनडे विश्व कप के मैच में बुरी तरह हराया था. भारत ने विश्व कप 2019 के एक मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. भारत ने यह मैच डकवर्थ लुईस नियम से जीता था. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मैच भी काफी रोमांचक हो सकता है. पिछले विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया था. इस बार भी दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ सकती हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कई दिलचस्प मैच खेले जा चुके हैं. अब एक बार फिर से ये दोनों ही टीमें मैदान पर एक-दूसरे के सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम कंगारू टीम को चुनौती देने मैदान में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 13 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. यह मुकाबला भी रोचक हो सकता है. दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2019 में सिर्फ तीन मैच जीते थे. लेकिन इस बार वह वापसी कर सकती है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मैच पर भी सभी की निगाहें होंगी.
- भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद - 15 अक्टूबर
- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद - 5 अक्टूबर
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई - 8 अक्टूबर
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, लखनऊ - 13 अक्टूबर
- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, धर्मशाला - 7 अक्टूबर
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप से पहले टीम इंडिया का बिजी शेड्यूल, इन चार देशों के खिलाफ खेले जाएंगे मैच