Rohit Sharma, IND vs ENG: रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के ज़रिए तीन बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. भारतीय कप्तान तीनों ही महारिकॉर्ड्स से सिर्फ एक कदम दूर हैं. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी. टूर्नामेंट में अब तक रोहित शर्मा की फॉर्म देख यही लग रहा है कि आसानी से वो तीनों ही रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये महारिकॉर्ड्स.
1- बतौर कप्तान 100वां अंतर्राष्ट्रीय मैच
रोहित शर्मा ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी 2017 में की थी. हालांकि तब वो नियमित कप्तान नहीं थे. लेकिन विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने बाद रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में इंडिया के नियमित कप्तान बने. वे बतौर कप्तान भारत के लिए 99 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. ऐसे में विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर भारतीय कप्तान 100वां इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे.
2- 18,000 अंतर्राष्ट्रीय रनों से सिर्फ 47 रन दूर
रोहित शर्मा अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17953 रन बना चुके हैं. अब उन्हें 18,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए सिर्फ 47 रनों की दरकार है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वे आसानी से 47 रन बनाकर 18,000 रन पूरे कर सकते हैं. रोहित शर्मा 18,000 अंतर्राष्ट्रीय रन पार करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. रोहित से पहले भारतीय बल्लेबाज़ों में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने ये आंकड़ा पार किया है.
3- वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
अब तक रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में 17 छक्के लगा चुके हैं, जिसके साथ टूर्नामेंट में उनके 40 छक्के पूरे हो गए हैं. वहीं लिस्ट में क्रिस गेल 49 छक्कों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वो गेल को पीछे छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें...