Sara Tendulkar's Reaction On Shubman Gill: शुभमन गिल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शतक से चूक गए. गिल की पारी 92 रनों पर समाप्त हुई. ऐसा पहली बार हुआ कि जब गिल 90 से ज़्यादा का स्कोर कर शतक तक नहीं पहुंच सके. विश्व कप का ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. गिल के आउट होने से स्टेडियम में मौजूद फैंस काफी निराश हुए और इसी बीच दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का हैरानी भरा रिएक्शन भरा वायरल हो गया. 


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमे शुभमन गिल के आउट होने पर सारा तेंदुलकर का हैरानी वाला रिएक्शन दिख रहा है. गिल को दिलाशन मदुशंका ने पारी के 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शिकार बनाया. गिल ने 92 रनों की पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं हैरान होने वाले क्राउड ने ही गिल को शानदार पारी के लिए स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया, जिसमें सारा तेंदुलकर की शामिल रहीं. सारा की गिल को स्टैंडिंग ओवेशन देने की तस्वीर भी तेज़ी से वायरल हो रही है. 










शुभमन गिल ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में 53 रनों की पारी खेल, वनडे वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक लगाया था. हालांकि उस मुकाबले में भी सारा तेंदुलकर को देखा गया था. 


सातवां मुकाबला खेल रही है टीम इंडिया


टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहने वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ मैच के ज़रिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला खेल रही है. टूर्नामेंट में सिर्फ इंडिया की ऐसी इकलौती टीम है, जिसने अभी तक कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. पिछले 6 मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड को हराया है. रोहित बिग्रेड ने 6 में से 5 मैचों में रन चेज करते हुए जीत दर्ज की है और एक मैच में रन डिफेंड करके. 


 


ये भी पढे़ं...


World Cup 2023: वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने वापस आएगा ऑस्ट्रेलियाई स्टार, साथी खिलाड़ी ने किया दावा