India vs New Zealand World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को हराकर 2019 का बदला ले लिया. न्यूजीलैंड ने 2019 के सेमीफाइनल में भारत को हरा दिया था. टीम इंडिया अब वनडे विश्व कप के तीसरे खिताब से महज एक कदम दूर है. भारत ने 1983 और 2011 में खिताब जीता था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रचने के करीब हैं.


दरअसल न्यूजीलैंड ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 2019 में मैनचेस्टर में विश्व कप के सेमीफाइनल में हरा दिया था. लेकिन अब रोहित ने उसे सेमीफाइनल में हराकर बदला ले लिया है. टीम इंडिया वनडे विश्व कप के तीसरे खिताब से महज एक कदम दूर है. भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. इस विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसे जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी.


टीम इंडिया ने मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 397 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा. उन्होंने 113 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रन बनाए.अय्यर ने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. शुभमन गिल ने नाबाद 80 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके.


गौरतलब है कि भारत ने विश्व कप 2023 में कुल 9 मैच खेले और सभी जीते. इसके बाद उसने सेमीफाइनल में भी जीत दर्ज की. इस तरह 10 के 10 मैच जीते. अब वे 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेंगे.


यह भी पढ़ें : IND vs NZ: सेमीफाइनल में जीत के साथ ही देश में जश्न का माहौल, अब अहमदाबाद में टीम इंडिया दिखाएगी दमखम