World Cup 2023 Schedule IND vs PAK: विश्व कप 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आईसीसी जल्द ही इसके शेड्यूल की घोषणा कर सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत-पाक मैच पर पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस की निगाहें होंगी. हाल ही में दोनों ही देशों के बीच होने वाले मैच की तारीख सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जा सकता है. टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकती है. 


विश्व कप के पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जा सकता है. क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इस मुकाबला का अहमदाबाद में आयोजन होगा. टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकती है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेला जा सकता है. इसके बाद भारत का सामना अफगानिस्तान से 11 अक्टूबर को हो सकता है. यह मुकाबला दिल्ली में आयोजित होगा. भारत का बांग्लादेश से 19 अक्टूबर को सामना हो सकता है. यह मैच पुणे के लिए शेड्यूल हो सकता है. 


गौरतलब है कि भारत को 2014 के बाद आईसीसी के खिताबी मुकाबले में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2014 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. टी20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल और विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.


टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल :



  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 8 अक्टूबर, चेन्नई

  • भारत बनाम अफगानिस्तान - 11 अक्टूबर, दिल्ली

  • भारत बनाम पाकिस्तान - 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

  • भारत बनाम बांग्लादेश - 19 अक्टूबर, पुणे

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड - 22 अक्टूबर, धर्मशाला

  • भारत बनाम इंग्लैंड - 29 अक्टूबर, लखनऊ

  • भारत बनाम क्वालीफायर टीम - 2 नवंबर, मुंबई

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका - 5 नवंबर, कोलकाता

  • भारत बनाम क्वालीफायर टीम - 11 नवंबर, बैंगलोर


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप 2023 के लिए तय हो चुके हैं वेन्यू! पढ़ें चेन्नई के साथ-साथ कहां-कहां खेले जाएंगे मैच